प्रतिबंधित टैबलेट बेचने वाले 2 और आरोपी पकड़े गए, अब तक 7 गिरफ्तार

दुर्ग। मोहन नगर पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास अभियान के दौरान प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री करने वाले नेटवर्क पर एक और कार्रवाई की है. पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या सात हो गई है.

जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की शाम पुलिस धमधा नाका मोर्चा प्वाइंट पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक वाहन की डिक्की से सफेद पॉलीथिन में पैक प्रतिबंधित टेबलेट मिली. इनमें अल्फाजोलम और डायक्लोमिन शामिल थीं. पुलिस ने मौके से वाहन, मोबाइल और पूरी खेप जब्त की और धारा 8,22,27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते 2 पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया.

जांच आगे बढ़ी तो पुलिस नागपुर पहुंची. यहां ईतवारी इलाके में न्यू लाइफ मेडिकल के संचालक अशद नोमान से पूछताछ हुई. उसने बताया कि वह अपने साथी शुभम निर्मलकर के साथ मिलकर प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करता था. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
गिरफ्तार आरोपी
1. शुभम निर्मलकर, 30 वर्ष, निवासी सिकोला बस्ती, मोहन नगर दुर्ग
2. अशद नोमान मुस्ताक हुसैन, 42 वर्ष, निवासी सतरंजीपुरा, थाना लकड़गंज, नागपुर
