भिलाई: बड़ी खबर: मर्चेंट नेवी कर्मचारी स्कूटी चोरी के आरोप में गया जेल, पत्नी ने सुपेला थाने में दर्ज करवाई थी FIR

आरोपी को सजा हो गई लेकिन एफ आई आर में नाम तक दर्ज नही

भिलाई: बड़ी खबर: मर्चेंट नेवी कर्मचारी स्कूटी चोरी के आरोप में गया जेल, पत्नी ने सुपेला थाने में दर्ज करवाई थी FIR
हथकड़ी लगाकर जेल जाने के इंतजार में आरोपी

भिलाई। शनिवार 20 अगस्त को एक मर्चेंट नेवी कर्मचारी को स्कूटी चोरी करने के मामले में दुर्ग न्यायालय ने सजा सुनाते हुए 15 दिन के रिमांड में भेज दिया है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने सुपेला थाने में स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। विभाग के अनुसार आरोपी अज्ञात है, अगर अज्ञात है तो उसे 20 अगस्त शनिवार को जेल कैसे हुआ। इस संबंध में जब सुपेला थाने में फोन लगाया गया तो कोई जानकारी नहीं दी गई। पहले तो कई बार थाने का घंटी घुमाया गया लेकिन कोई नहीं उठाया। कुछ देर बाद उठाया भी तो पुलिसकर्मी ने अनभिज्ञता जाहिर कर दी। आरोपी के नाम को छुपाने की कोशिश की गई लेकिन  15 दिन के लिए रिमांड पर भेजे जाते ही आरोपी का नाम क्राइम डॉन के हाथ लग गया।

क्राइम डॉन को विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी करने वाली गदा चौक के आगे कोहका रोड सुपेला निवासी कोनार्क नेहा उम्र 28 साल ने 18 अगस्त को सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 अगस्त को किसी ने उसकी जुपिटर स्कूटी क्रमांक सीजी 07 बी के 32 16 को आईसीआईसीआई बैंक के पास नेहरू नगर से चुरा लिया था। सुपेला पुलिस ने महिला की शिकायत पर 18 अगस्त को धारा 379 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। एफ आई आर कॉपी में आरोपी अज्ञात है।
विशेष सूत्रों ने बताया कि आरोपी कोनार्क जगदीश जो की मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं उसका विवाह दल्ली राजहरा हाल फिलहाल सुपेला निवासी कोनार्क नेहा के साथ हुई थी और उनका तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है और दोनों अलग रहते हैं। महिला का पति मर्चेंट नेवी कर्मचारी कोनार्क जगदीश ने अपनी पत्नी की स्कूटी को चुरा लिया। दुर्ग न्यायालय में मारपीट और मेंटेनेंस पर सुनवाई चल रही है।