भिलाई 3 में लूट का आरोपी महाराष्ट्र से पकड़ा गया
1 लाख 44 हजार रुपए पुलिस ने किया जब्त
भिलाई । थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत 10 दिन पूर्व डेढ़ लाख रुपए लूट की घटना के आरोपी को कल्याण महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से लूट की रकम में 1 लाख 44, हजार रुपए जब किए गए हैं। आरोपी ने मोटर सायकल पर बैग में पैसा लेकर जा रहे व्यक्ति को निशाना बनाया था। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पुरानी मिलाई की संयुक्त कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने पत्र वार्ता में बताया कि प्रार्थी परमानंद वर्मा निवासी खैरागढ़ ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई की 31 अगस्त को मोटर सायकल से लोहा खरीदी करने आया था। तभी ठाकुर पेट्रोल पंप उम्दा के पास एक अज्ञात व्यक्ति उसके बैग में रखे नगदी रकम 1,50,000 रूपये को बैग सहित लूटकर ले गया था । रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई अपराध क्रमांक 392/2022, धारा 392 मा. द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। अवलोकन के दौरान एक संदेही का फूटेज प्राप्त हुआ, प्राप्त फूटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपी की पहचान विनोद पोपटानी निवासी केलकर पारा रायपुर के रूप में सुनिश्चित हुई। आरोपी लगातार स्थान परिवर्तित करते रहा। टीम द्वारा तकनीकी आधार पर भी जानकारी जुटाने पर आरोपी की उपस्थिति लगातार रायपुर, राजनांदगाँव, नागपुर होते हुये मुंबई में होना पता चला, जिससे टीम द्वारा कल्याण महाराष्ट्र में आरोपी विनोद पोपटानी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किंतु मोटर सायकल पर बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति से उम्दा पेट्रोल पंप के पास लूट की घटना करना स्वीकार किया, जिससे आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम में से बचत 1,44,000 रूपये, 02 नग मोबाईल फोन, आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त हीरो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एचएस 6332 बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से सउनि गोरखनाथ चौधरी एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, अमित दूबे, प्रदीप यादव, नितिन सिंह, राकेश चौधरी, डी० प्रकाश, राकेश अन्ना, अरविंद मिश्रा, रमेश पाण्डेय, विकांत यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही। आरोपी विनोद पोपटानी पिता चंदूलाल पोपटानी, उम्र 38 साल निवासी केलकरपारा रायपुर है।