होटल में युवती के साथ ठहरे युवक की संदिग्ध मौत, शॉर्ट पीएम साफ नहीं कर सका वजह, बिसरा रिपोर्ट का इंतजार

होटल में  युवती के साथ ठहरे युवक की संदिग्ध मौत, शॉर्ट पीएम साफ नहीं कर सका वजह, बिसरा रिपोर्ट का इंतजार

जांजगीर। कालिका होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध मौत ने कई सवाल छोड़ दिए हैं। जावलपुर के कृशचंद देवांगन अपनी इंस्टाग्राम फ्रेंड, बिर्रा की रहने वाली युवती के साथ 15 नवंबर को होटल पहुंचे थे। देर रात तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यहां से मामला उलझा। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हुई। डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व किया है। अब इसे रायपुर की लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण तय होगा।

पुलिस ने बताया कि युवक के पेट से कुछ टेबलेट भी मिली हैं। यह बात जांच को और गहरा करती है। फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच शुरू हो चुकी है। युवक और युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और इससे पहले भी वे दो से तीन बार मिल चुके थे।