भिलाई में आरक्षक पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप, SSP ने किया सस्पेंड

भिलाई में आरक्षक पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप, SSP ने किया सस्पेंड

दुर्ग। भिलाई में एक महिला ने पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेंढ़े पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका बेटा पॉक्सो मामले में जेल में है और इसी बात का फायदा उठाते हुए आरक्षक मदद का लालच देकर गलत हरकत करने लगा।

महिला ने बताया कि आरक्षक उसे लगातार फोन करता था और कहता था कि वह उसके बेटे को जेल से बाहर निकलवा देगा। इसी बात पर भरोसा करके वह उससे बात करती रही। महिला के अनुसार, मंगलवार को आरक्षक ने उसे चरोदा बस स्टैंड पर बुलाया। वहां उसने गलत तरीके से छूआ और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। महिला ने मना किया और अपनी स्थिति बताई, लेकिन आरोप है कि आरक्षक ने उसका प्राइवेट पार्ट चेक किया और कहा कि दो दिन बाद फिर आना।

महिला का कहना है कि वह लगातार मिलने का दबाव बनाता रहा और कहता था कि एक बार मान जाओ, उसके बाद तुम्हारे बेटे को छुड़वा दूंगा। शिकायत के बाद पुलिस ने आरक्षक अरविंद मेंढ़े के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2)(क)(i) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने शाम को उसे सस्पेंड भी कर दिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।