जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

यमुनानगर(एजेंसी)। हरियाणा के यमुना नगर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से जिले में हडंकप मच गया। एक ही दिन में यह छह मौतें हुई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, यमुनानगर जिले के गांव मंडेबरी का यह मामला है। मंडेबरी गांव में एक-एक कर 4 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के बाद हो गई। मंडेबरी के साथ लगते गांव पंजेटो की माजरी में भी 2 लोगों की मौत हुई है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक सहित तमाम बड़े अधिकारी सकते में है।
गांव वालों के मुताबिक मंडेबरी गांव के छह लोग एक दिन में ही जहरीली शराब पीकर अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे है। इन लोगों को अस्पताल भी लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मौत का कारण जहरीली शराब पीना बताया। मामले की भनक लगते ही पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया खुद ग्राउंड जीरो पर सभी तथ्यों को गंभीरता से खंगाल रहें हैं। कुछ लोगों को राउंड-अप भी किया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
ग्रामीणों की मानें तो गांव से ही शराब खरीदी गई थी। शराब पीने के बाद कुछ को तो खून की उल्टियां भी आनी शुरू हो गई और आंखों की रोशनी चली गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। एक शख्स की मौत रास्ते में ही हो गई। दूसरे ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। इतने में पता चला की गांव में भी चार लोग यह जहरीली शराब पीने के बाद मौत के मुंह में समा चुके हैं और चारों का परिवार वालों ने संस्कार भी कर दिया। जिन परिवारो के चिराग इस जहरीली शराब ने बुझा दिए अब वही इस अवैध शराब को कोस रहे है। बताया जा रहा है कि सभी लोगों की मौत के समय एक जैसे लक्ष्ण देखने को मिले।