इस राज्य में बिजली गिरने, बारिश और आंधी से 2 दिनों में 104 लोगों की हुई मौत 

इस राज्य में बिजली गिरने, बारिश और आंधी से 2 दिनों में 104 लोगों की हुई मौत 

पटना। आंधी-तूफान और बारिश के कहर से बिहार में बीते दो दिनों में करीब 104 लोगों की मौत हुई है। बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। कुदरत का कहर सबसे ज्यादा नालंदा जिले में देखने को मिला। यहां वज्रपात और आंधी-तूफान की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से बिहार में मौसम का रूख बदल गया। कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। राज्य में पिछले 48 घंटे में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से जिन 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सीएम नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है।

बिहार में बुधवार को आंधी, बारिश, वज्रपात और ठनका गिरने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 60 पहुंच गया है। वहीं,गुरुवार को 22 और लोगों की जान चली गई। दो दिनों में अब तक 82 लोगों के मरने की जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रभावित नालंदा हुआ है, यहां कुदरत के कहर में 22 लोगों की मौत हुई है। सीएम नीतीश ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। नालंदा जिले में प्रचंड आंधी-तूफान में 22 लोगों की मौत हो गई। 6 लोगों की मौत एक मंदिर में हो गई जहां एक विशालकाया का पेड़ गिर गया।  40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण शहर में भारी तबाही हुई है। कहीं दीवार गिरने तो कहीं आकाशीय बिजली और पेड़ गिरने की घटना की चपेट में आकर लोगों ने जान गंवाए तो बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।