इस राज्य में बिजली गिरने, बारिश और आंधी से 2 दिनों में 104 लोगों की हुई मौत

पटना। आंधी-तूफान और बारिश के कहर से बिहार में बीते दो दिनों में करीब 104 लोगों की मौत हुई है। बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। कुदरत का कहर सबसे ज्यादा नालंदा जिले में देखने को मिला। यहां वज्रपात और आंधी-तूफान की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से बिहार में मौसम का रूख बदल गया। कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। राज्य में पिछले 48 घंटे में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से जिन 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सीएम नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है।