इस विधायक के 16 ठिकानों पर ED ने मारा छापा

इस विधायक के 16 ठिकानों पर ED ने मारा छापा

पटना।  राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की अलग-अलग टीम आलोक मेहता के पटना, समस्तीपुर, वैशाली, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, वाराणसी आदि के 16 ठिकानों पर पहुंची है। आलोक मेहता पर बैंक लोन से जुड़े मामलों में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। इसकी जांच के लिए ईडी के अधिकारी उनके ठिकानों पर पहुंचे हैं।

मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि इसमें करोड़ों रुपए के लेन देन की गई है जिसको लेकर जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने पटना में राजद विधायक के सरकारी और निजी आवास दोनों पर भी छापेमारी की है।