प्रदेश स्तरीय बंगाली संगीत प्रतियोगिता 11 जनवरी से

प्रदेश स्तरीय बंगाली संगीत प्रतियोगिता 11 जनवरी से

भिलाई। गायकों को मंच प्रदान करने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर भिलाई बंजागी समाज (बीबीएस) द्वारा ऑल छत्तीसगढ़ ओपन बंगाली संगीत प्रतियोगिता 11 और 12 जनवरी को भिलाई में आयोजित है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने सैकड़ों लोगों ने अपना पंजीयन कराया है।

बीएसपी आदर्श मीडिल स्कूल सेक्टर-7 भिलाई में शाम 4.30 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। इसमें बच्चों द्वारा रबीन्द्र संगीत, आधुनिक, भक्ति गीत, लोक गीत, नजरूल गीत आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को चार ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप ए में कक्षा दूसरी से 5 वीं, ग्रुप बी में कक्षा 6 वीं से 8 वीं, ग्रुप सी में कक्षा 9वीं से कक्षा 11 वीं और ग्रुप डी में कक्षा 12 वीं व अन्य लोग शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुवांकर राॅय ने दी है।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES