50 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाया गया, 8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
बिहारशरीफ (बिहार). नालंदा जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में बोलवेल में गिरे करीब चार साल के बच्चे को करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बचाए गए बच्चे का नाम शिवम कुमार है और वह वार्ड संख्या-17 के निवासी डोमन माझी का पुत्र है. बच्चे के सुरक्षित बोरवेल से निकलने पर उसके मां ने खुशी जताई और कहा, ‘अच्छा लग रहा है हमर बेटवा निकल गईल.’
रविवार की सुबह खेलने के दौरान शिवम करीब 50 फिट गहरे बोरवेल में गिर गया था. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं घटनास्थल पहुंचकर शुभम स्वयं मौके पर मौजूद रहकर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बोरवेल में लगभग 50 फिट की गहराई पर फंसे बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी. एनडीआरएफ के सहायक कमांडर जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि बचाव कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बोलवेल से निकालकर अस्पताल ले जाया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि छह-सात जेसीबी की मदद से बोरवेल के बगल में खुदाई की गई. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान बोरवेल में फंसे बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई और उस पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी गई.