सीमा हैदर कांड के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती, पकड़े गए 2 चीनी नागरिक

सीमा हैदर कांड के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती, पकड़े गए 2 चीनी नागरिक

नई दिल्ली. नेपाल सीमा के जरिए अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे दो चीनी नागरिकों को बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार किया गया है. दोनों के मकसद का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आव्रजन (इमीग्रेशन) अधिकारियों को शक है कि ये जासूसी के लिए भारत में दाखिल हो रहे थे. दरअसल, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर द्वारा मई माह में बिना वीजा के नेपाल सीमा के रास्ते चालाकी से भारत में प्रवेश करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है. भारत-नेपाल के सभी बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग हो रही है.

सीमा हैदर द्वारा झूठी भारतीय पहचान की जानकारी देने के बाद भारत में उसने आसानी से एंट्री कर ली थी, जिसके बाद न्यूज 18 इंडिया पर खबर दिखाई गई और फिर बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग की जाने लगी. यही वजह है कि 2 चीनी नागरिकों को पकड़ा गया है जो बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.दोनों चीनी नागरिकों को नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित भारतीय इमिग्रेशन विभाग द्वारा भारतीय सीमा शुल्क कार्यालय के सामने पकड़ा गया. इसके बाद दोनों को जांच के लिए इमिग्रेशन कार्यालय लाया गया, जहां पता चला कि दोनों चीनी नागरिकों के पास वैध वीजा नहीं था.

उपरोक्त दोनों चीनी नागरिकों को रक्सौल इमिग्रेशन विभाग ने सबसे पहले 2 जुलाई को नेपाल से बिना वैध वीजा के भारत में प्रवेश करते समय पकड़ा था और पहली बार गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करने के बाद उन दोनों को उनके पासपोर्ट पर चेतावनी के साथ प्रवेश से इनकार कर नेपाल वापस भेज दिया गया था और उन्हें भारत आने के लिए भारतीय वीजा लाने की सलाह दी गई थी.

1.पासपोर्ट नंबर: EJ9445927 (वैधता 28.02.2023 से 27.02.2033 तक) नाम: झाओ जिंग (पुरुष), जन्म तिथि 23.12.1984, पिता का नाम: झाओ जिओ पिंग, पता: जियांग्शी, चीन.

2.पासपोर्ट संख्या: EK5643259 (वैधता 31.05.2023 से 30.05.2033 तक) नाम: फू कोंग (पुरुष), जन्मतिथि 11.11.1995, पिता का नाम: फू होंग जेन, पता: जियांग्शी, चीन.