अब फेसबुक फ्रेंड से मिलने UP की अंजू ने लांघी सरहद, पहुंची पाकिस्तान
श्रीनगर. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के अपने पबजी दोस्त से मिलने के लिए भारत आने के बाद अब अंजू नाम की एक भारतीय लड़की अपने फेसबुक मित्र नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के दिर खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू को दिर के नसरुल्लाह खान ने लालच दिया था. नसरुल्लाह पहले एक स्कूल शिक्षक था, लेकिन वर्तमान में एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में काम करता है. उन दोनों ने पुष्टि की है कि वे सोशल मीडिया पर मिले थे और लड़की उससे मिलने के लिए सीमा पार कर दिर खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है.
इस घटना ने हाल ही में पड़ोसी मुल्क से बिना वीजा के भारत पहुंची सीमा हैदर की कहानी को फिर से ताजा कर दिया है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा का कहना है कि वह 2019-20 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सचिन मीना के संपर्क में आई और दोनों के बीच व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी. सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसका कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन के साथ रहने आई थी.
चार जुलाई को स्थानीय पुलिस ने सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और मीना को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा के एक घर में रह रहे हैं.