219 छात्रों को लेकर मुंबई पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट
मुम्बई। यूक्रेन के भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा रखा है। शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये जानकारी दी। दरअसल युद्ध प्रभावित यूक्रेन से निकालकर रोमानिया के रास्ते से एयर इंडिया का विमान 219 भारतीयों को लेकर शनिवार शाम मुंबई में उतरा।
गौरतलब है कि रूसी अटैक के कारण यूक्रेनी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। जिसके बाद वहां फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकलाने के लिए वैकल्पिक मार्ग चुना गया है। भारतीय नागरिक यूक्रेन से बसों में सवार होकर रोमानिया पहुंच रहे हैं। रोमानिया के शहर बुखारेस्ट से सभी लोग एयर इंडिया की फ्लाइट पर सवार होकर भारत पहुंचे हैं।
शनिवार को जब 219 छात्रों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई में उतरा को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें रिसीव किया। इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट कर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, "वैलकम बैक। हैशटैग ऑपरेशन गंगा का पहला स्टेप।"