जिओ केबल बिछाने हो रही खुदाई रोकने पर ठेकेदार व उसके साथियों ने की पार्षद पर हमला

पार्षद व समर्थक चौकी के सामने धरने पर बैठे, ठेकेदार सहित चार गिरफ्तार

जिओ केबल बिछाने हो रही खुदाई रोकने पर ठेकेदार व उसके साथियों ने की पार्षद पर हमला

भिलाई। ठेकेदार व उसके सार्थियों ने पार्षद द्वारा सड़क खुदाई की परमिशन लेटर मांगे जाने पर हमला कर दिया। घटना के  बाद आक्रोशित पार्षद समर्थकों ने स्मृतिनगर चौकी का घेराव कर दिया। इस मामले पर स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने धारा 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर ठेकेदार पवन सिंह, प्रमोद सिंह सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है। 


जानकारी के अनुसार रविवार को जियो कंपनी द्वारा जुनवानी खम्हरा रोड में ग्रीन वेली चौक के पास वार्ड क्रमांक-1 में केबल डालने के लिए खुदाई की जा रही थी। पार्षद हरिओम तिवारी वहां पहुंचा और  परमिशन लेटर मांगते हुए खुदाई का काम रुकवा दिया। यहीं से विवाद शुरू होता है। ठेकेदार ने पार्षद को फोन करके परमिशन लेटर दिखाने की बात कहकर चौक पर बुलाया। पार्षद हरिओम तिवारी दो लोगों के साथ वहां पहुंचा तो ठेकेदार और उसके लोगों ने बेल्ट, डंडा और लात घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। पार्षद मामले की शिकायत करने स्मृति नगर चौकी पहुंचा और लिखित शिकायत दी। 
पार्षद हरिओम तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनके जेब में 25 हजार रुपए भी छीन लिए। पार्षद और उसके समर्थक इस बात को लेकर चौकी के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।