विधायक के भाई को कौडिय़ों के भाव बेच दी गई 10 करोड़ की जमीन

राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच व बिक्री पर रोक लगाने की मांग

विधायक के भाई को कौडिय़ों के भाव बेच दी गई 10 करोड़ की जमीन

भिलाई। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा लगभग 10 करोड़ की जमीन कौडिय़ों के दाम विधायक देवेन्द्र यादव के भाई धर्मेन्द्र दाव को बेच दी गई। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने  कलेक्टर को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस बिक्री पर रोक लगाने व जांच की मांग की है। 


आज आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी चौक पर स्थिति 15171 वर्ग फीट के प्लाट जिसका बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपए है उसे छत्तीसगढ़ गृह निर्माण  मंडल द्वारा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को 2,52,51,000 के भाव बेच दिया गया। यह प्लॉट कालीबाड़ी चौक पर कॉर्नर का होने से दो मुख्य मार्ग इस जमीन से होते हुए जाते है जिससे 10 प्रतिशत इस जमीन का रेट वैसे ही बढ़ जाता है।


छत्तीसगढ़ गृह निर्माण  मंडल ने दिनांक 30/9/21 को निविदा निकाल कर जमीन बेचने की निविदा निकाली। जमीन का मूल्य 252 लाख रुपए रखा। इस निविदा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने भरी अन्य किसी व्यक्ति ने नहीं भरी। धर्मेंद्र यादव ने ऑफर 2,52,51,000  दिया और जमीन उसे दे दी गई। सवाल ये है कि जब निविदा में एक ही व्यक्ति ने भाग लिए तो रेट में स्पर्धा कहां हुई जबकि उस प्राइम लोकेशन की जमीन करे 10करोड़ रुपए है। जब जमीन खरीदने की प्रक्रिया में एक ही व्यक्ति ने भाग लिया तो रिटेंडर क्यों नहीं किया गया। 
दिनांक 02/11/621को ऑफर आया और दिनांक 06/11/21को स्वीकृत हो गया दिनांक  08/11/21 को समिति की बैठक में ऑफर स्वीकार हुआ और उसी दिन जमीन आवंटन का पत्र जारी हो गया जिसमें 2 माह के अंदर शेष राशि जमा करने की बात कही। मजेदार बात ये है 08/11/21 उसी दिन लोन के लिए एनओसी जारी हो गया जिसे धर्मेंद यादव ने 12/11/21को प्राप्त किया और उसी दिन उसमें के स्वामी के नाम में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पत्नी डॉक्टर श्रुतिका ताम्रकार यादव का नाम जोडऩे का आग्रह किया को 15/1121 को विभाग ने उनका नाम भी भूखंड स्वामी में जोड़ दिया। 14/12/21 को दोनों के नाम पंजीयन हो गया। पूरी प्रक्रिया बताती है की जमीन विधायक के भाई को ही देने के लिए की गई, निविदा पारदर्शिता दिखाने की खाना पूर्ति का हिस्सा था। पत्रकारवार्ता में जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह रामपाल, के ज्योति, इब्राहिम, वद्दू आलम, बलविंदर, रवि राय, शशि भूषण, पंकज, योगेश, अविंशा, मालती गुप्ता, हरचरण सिंह, विनोद सिंह, अमित हिरवानी आदि उपस्थित थे।


0000