लखीमपुर खीरी गैंगरेप हत्या: पहले दोस्ती, फिर बलात्कार, शादी की मांग पर हत्या

लखीमपुर खीरी गैंगरेप हत्या: पहले दोस्ती, फिर बलात्कार, शादी की मांग पर हत्या

लखीमपुर खीरी।  लखीमपुर खीरी कांड में चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि लड़कियों की  पहले से ही दोस्ती थी। एसपी ने बताया कि  बुधवार दोपहर लड़के गांव में आते हैं और बहला फुसला कर लड़कियों के गांव के एक खेत में जाते हैं  वहां उनसे जबरदस्ती शरीरिक संबंध बनाते हैं। इस पर लड़कियां शादी के लिए अड़ जाती हैं और आरोपी उनकी हत्या कर देते हैं। पुलिस का यह दावा आरोपियों के पूछताछ के आधार पर है। पोस्टमॉर्टम 2-3 घंटे में शुरू होने वाला है। 3 डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है।  दरअसल, लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में बुधवार की शाम दो सगी दलित नाबालिग बहनों की लाश एक ही पेड़ पर लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक लड़कियों की मां का आरोप है कि तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले गए। उन्हीं लोगों ने उसकी बेटियों को मारकर पेड़ से लटका दिया। घटना के बाद निघासन इलाके में भारी तनाव का माहौल है। इस घटना ने 8 साल पहले की बदांयू कांड की घटना एक बार फिर से ताजा कर दी हैं। जिस समय ये घटना हुई थी उस समय अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार थी। घटना को लेकर काफी बवाल भी मचा था। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चौराहा जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जा रहे एसपी संजीव सुमन को भी घेर लिया। जानकारी के मुताबिक निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव तमोलिनपुरवा के बाहर एक दलित परिवार रहता है। बुधवार को घर पर दो बेटियां और उनकी बीमार मां थी। शाम करीब पांच बजे गांव से करीब पौन किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में लगे एक खैर के पेड़ से दो सगी नाबालिग बहनों के शव लटकते मिले। दोनों के शव एक ही दुपट्टे से एक ही पेड़ से लटक रहे थे।