तिहाड़ जेल से मिठाई के डिब्बे में कैश लेकर लौटती थी ऐक्ट्रेसज

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में चौकाने वाले खुलासे

तिहाड़ जेल से मिठाई के डिब्बे में कैश लेकर लौटती थी ऐक्ट्रेसज

नई दिल्ली (एजेंसी)। 200 करोड़ की ठगी वाले मामले में फिर एक नई और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस द्वारा फाइल की गई चार्जशीट के मुताबिक जो ऐक्ट्रेसेज जेल में महाठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलने जाया करती थीं वो मिठाई के डिब्बों में नोट लेकर लौटती थीं। सुकेश चंद्रशेखर के स्पेशल वॉर्ड में आलीशान दफ्तर बना था जिसमें लगी रैक्स और फ्रिज में   ढेरों मिठाई के डिब्बे रखे होते थे।
एक्ट्रेसेज ने भी सुकेश द्वारा मिठाई के डिब्बों से नोटों के बंडल निकालते देखे जाने की बात मानी है। सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही समेत तमाम ऐक्ट्रेसेज को महंगे गिफ्ट दिए। पिंकी ईरानी ने पुलिस को बताया कि सुकेश के आॅफिस में फ्रिज, टीवी, कंप्यूटर समेत तमाम मिठाई के डिब्बे रखे होते थे जिनमें वो नोटों के बंडल रखता था। जो भी इंसान सुकेश से मिलने जाता उसकी नजर में यह मिठाई के डिब्बे आ ही जाते थे। पुलिस की चाजर्शीट के मुताबिक सुकेश इन्हीं मिठाई के डिब्बों से कैश निकालकर लोगों को दिया करता था। कई ऐक्ट्रेसेज उससे इन्हीं डिब्बों से निकाला गया कैश लेकर गईं। चाजर्शीट के मुताबिक तिहाड़ में जब ऐक्ट्रसेज सुकेश से मिलने आती थीं तो वहां पर चंद्रा बंधु- संजय और अजय आमतौर पर मौजूद रहते थे।
पिंकी ईरानी ने पुलिस को बताया कि यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा ने ही उसका परिचय सुकेश से करवाया था। पुलिस ने सुकेश की राजदार ईरानी को भी अपनी चाजर्शीट में आरोपी बनाया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुकेश ने मिठाई के डिब्बों में रखे कैश से पिंकी और अन्य ऐक्ट्रेसेज को भी पेमेंट किया था।