जिला अस्पताल ने एक्सपायरी बताकर जमीन में गाड़ दिया जीवन रक्षक दवाएं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खोदकर निकाला
कोरिया। कोरिया जिला अस्पताल द्वारा एक्सपायरी बताकर दवाओं को फेंकने पर स्वास्थ विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया है। इसके बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों के जांच दल द्वारा मिट्टी में दबाई गई दवाओं की खुदाई कराई गई। खुदाई के बाद में निकले दवाओं के देख ड्रग विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। इन दवाओं में बेहद संवेदनशील दवा डाइजापाम के इंजेक्शन काफी मात्रा में मिले हैं। इसी तरह करीब 70 प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां खुदाई में निकलने की बात सामने आई है। जीवन रक्षक मानी जानी वाली दवाइयां, जिन्हें नियम विरुद्ध तरीके से फेंक दिया गया था, उसे प्रभावित रोगियों को मिलना चाहिए था। उसे यूं ही फेंक दिया गया था। ड्रग विभाग के अधिकारी का कहना है कि "कल खुदाई कर सारी दवाईयां निकाल ली गई है। सभी दवाईयों को व्यवस्थित कर संबंधित कंपनियों को पत्र लिखकर जानकारी ली जाएगी कि कितनी मात्रा में कहां-कहां और कितनी दवाईयां सप्लाई की गई है। पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।