सोने-चांदी के जेवरात सहित 3 लाख रुपए के सामान चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

सोने-चांदी के जेवरात सहित 3 लाख रुपए के सामान चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने सांई नगर उरला के एक मकान से सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम एवं अन्य घरेलू सामानों की चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसर थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में चोरी नकबजनी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्रवाई कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 01.09.2023 को प्रार्थी टोपेश कुमार साहू निवासी सांई नगर उरला दुर्ग किराये का मकान थाना मोहन नगर दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30.08.2023 को अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर में रखे डेल कंपनी का लैपटाप, चोट कंपनी का स्पीकर, फिलीप्स कंपनी का ट्रिमर तथा घर के आलमारी में रखे एक नग सोने का नेकलेस, चांदी का पायजब एक जोड़ी, बच्चे का सोने का एक नग चीन, बच्चे का चांदी का पायल एक जोडी, सोने का कान का लटकन एक जोडी, एक नग सोने का मंगलसूत्र, पूजा कमरे मे रखा कांसे का मूर्ति, बच्चे का ब्लू ग्रे कलर का बैग तथा नगदी रकम करीबन 10,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में धारा 454, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। 
मुखबिर की सूचना पर आरोपी कमल ठाकुर पिता मोहन ठाकुर उम्र 19 साल निवासी ओम नगर उरला दुर्ग एवं एक अपचारी बालक को पता तलाश किया गया। दिनांक 11.09.2023 को मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी और अपचारी बालक द्वारा घटना दिनांक 30.08.2023 को साई नगर उरला के मकान से चोरी करना स्वीकार किये। जिनके कब्जे से चोरी गई डेल कंपनी का लैपटाप, बोट कंपनी का स्पीकर, फिलीप्स कंपनी का ट्रिमर, एक नग सोने का नेकलेस, चांदी का पायजब एक जोडी, बच्चे का सोने का एक नग चीन, बच्चे का चांदी का पायल एक जोड़ी, सोने का कान का लटकन एक जोडी, एक नग सोने का मंगलसूत्र, कांसे का मूर्ति, बच्चे का ब्लू ग्रे कलर का बैग को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी / अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव थाना प्रभारी मोहन नगर, सउनि प्रमोद सिंह, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार भीमटे, रमेश शर्मा, उत्तम सोनी, आरक्षक क्रान्ति शर्मा एवं आशीष साहू विशेष भूमिका रही।