श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र की 135 वां जन्मोत्सव मनाई गई

श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र की 135 वां जन्मोत्सव मनाई गई

भिलाई।विवेकानंद नगर कैंप 2 हरि मंदिर में रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 135 वां जन्मोत्सव भादौ मास परिक्रमा समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कैंप क्षेत्र में निवासरित सत्संग बिहार श्री श्री ठाकुर के अनुयायी जुटे थे। इस अवसर पर भजन, प्रवचन सहित कई कार्यक्रम हुए । परिक्रमा समारोह में जिले के ऋत्विक तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील भी पहुंचे थे। आयोज कार्यक्रम की शुरूआत शाम 7 बजे सामूहिक प्रार्थना से की गई । कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में ऋतिक एवं एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय कुमार बेहेरा ने कहा कि पुरी दुनियां आज माया-मोह के जाल में फंसा है। इससे निजात पाने के लिए गुरू ज्ञान की नितांत आवश्यकता है। बिना गुरू ज्ञान के जीवन में सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। आज मानवता का ह्रास हो रहा है। जिसे संरक्षित करने की जरूरत है, इसके लिए गुरू ज्ञान जरूरी है। ऋतिक पूर्णचंद्र साहू ने बताया कि मनुष्य के पास ज्ञान क कमी नहीं होती है इसके बवजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है क्योंकि उनके पास गुरू का मार्गदर्शन नहीं होता है। जीवन से सफल होने के लिए मार्गदर्शन बहुत जरूरी है । इस मौके पर अनेकों ने अपने बातें रखी । कार्यक्रम का संचालन ऋतिक सुशांतो सेनगुप्ता ने की । इस मौके पर आनंद बाजार का भी आयोजन रखा गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने खीर , पुड़ी, सब्जी , दाल,चटनी, फल , मिठाई प्रसाद ग्रहण किए। आयोजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णप्रदो सरदार , विकास सरकार , सुमन शील , पवन  मंडल, विकास राय, चित्तो सरकार , गणेश शील , नारायण राय,  अरुण राय, सीखा शील, काजल राय, मिठू शील, रत्ना भल्ला सहित क्षेत्र के अनुयायियों ने आयोजन में भाग लिया। उपरोक्त जानकारी गौरव शील ने दी है ।