हर वर्ग के लिए होगा भवन: गृह मंत्री का प्रयास धरातल पर , निगम क्षेत्र में जल्द बनेगा 2 करोड़ से 19 सामुदायिक भवन
रिसाली। दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के लोकनिर्माण, गृह एवं कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू का प्रयास धरातल पर नजर आ रहा है। रिसाली निगम क्षेत्र में जल्द ही 19 सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि निर्माण कार्य में 1 करोड़ 90 लाख की राशि खर्च की जाएगी।
निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने जानकारी दी कि पूर्व में मंत्री जी के विशेष प्रयास से निगम क्षेत्र में सांस्कृतिक भवन बनाने और स्कूलों में अतरिक्त कक्ष बनाने शासन ने राशि स्वीकृत की है। निर्माण कार्य के लिए कार्य आदेश भी जारी किया जा चुका है। इसी क्रम में अब 12 वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने टेंडर प्रक्रिया की गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड भ्रमण के दौरान अलग-अलग समाज प्रमुखों ने वार्डो में भवन बनाने की मांग की थी। दरअसल श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र से लेकर पाॅश कालोनी में निगम की भूमि नहीं होने के कारण बड़ा सांस्कृतिक भवन बनाने की योजना अधर में अटकी हुई है। इसे देखते हुए 12 वार्डो में अलग-अलग समाज विशेष के लिए सामुदायिक भवन बनाने प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जो स्वीकृत हो चुका है। इससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा।
प्रत्येक भवन के लिए 10 लाख
आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक सामुदायिक भवन 10 लाख की लागत से बनाया जाएगा। वार्ड 02 रूआबांधा उत्तर दशहरा मैदान के पास, झिरिया तालाब के पास और एस एल आर एम सेंटर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह वार्ड 7 रिसाली सेक्टर पूर्व में, वार्ड 15 मौहारी मरोदा में शिव हनुमान मंदिर के पास, वार्ड 16 बीआरपी कालोनी उचित मूल्य की दुकान के पास , अगुनू राम ठाकुर के घर के पास , वार्ड 19 विजय चोक में आंगन बाड़ी के पास , वार्ड 20 शंकर पारा स्टेशन मरोदा बृजेश सोनी के घर पास , मिनीमता तालाब के पास और हनुमान मंदिर के पास, वार्ड 21 सूर्या नगर आंगन बाड़ी के पास, वार्ड 29 लक्ष्मी नगर रिसाली आक्सिजोंन के बगल, वार्ड 30 इस्पात नगर रिसाली में साई मंदिर परिसर में, वार्ड 31 शहीद किरण देशमुख वार्ड , भूपेश ठाकुर घर के पास, वार्ड 33 नेवई बस्ती पूर्व यादव मोहल्ला , वार्ड 39 एन एस पी सी एल पुरैना जागृति चौक और वार्ड 40 पुरैना बस्ती वैष्णव मंदिर के पास सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।