शमर्नाक हरकत, ट्रेन में लड़की के बगल में बैठकर मास्टरबेट करते युवक का वीडियो वायरल

शमर्नाक हरकत, ट्रेन में लड़की के बगल में बैठकर मास्टरबेट करते युवक का वीडियो वायरल

नई दिल्ली (एजेंसी)। मेट्रो ट्रेन के अंदर एक युवक द्वारा लड़की के बगल में बैठकर मास्टरबेट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  27 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में मेट्रो ट्रेन में सवार एक युवक ट्रेन के अंदर ही लड़की के बारे में बैठकर मास्टरबेट करता दिख रहा है। युवक के एक हाथ में मोबाइल फोन है और दूसरे हाथ से वह मास्टरबेट कर रहा है। उसकी हरकत को देख लड़की वहां से उठकर चली जाती है फिर भी बेफिक्र होकर वह अपनी शमर्नाक हरकत जारी रखता है। उस कोच में और भी कई लोग सवार हैं, लेकिन कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं करता।
हालांकि, इस बीच सामने की सीट पर बैठा कोई यात्री उसकी हरकत का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर वायरल देता है। वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है, लेकिन आजाद हिन्द टाइम्स इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।