पूर्व सरपंच की हत्या करने के लिए आतंकियों को मिले थे डेढ़ करोड़ की कीमत के अत्याधुनिक हथियार

पूर्व सरपंच की हत्या करने के लिए आतंकियों को  मिले थे डेढ़ करोड़ की कीमत के अत्याधुनिक हथियार

आतंकियों को पूर्व सरपंच की हत्या करने के लिए मिले थे डेढ़ करोड़ की कीमत के अत्याधुनिक हथियार

हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार खालिस्तान समर्थित आतंकियों को अत्याधुनिक हथियार पंजाब में पूर्व सरपंच की हत्या के लिए दिए गए थे। साथ ही खालिस्तान समर्थकों ने आतंकियों को पैसे की कमी नहीं होने देने की बात कही थी। टारगेट किलिंग के लिए मुंह मांगी राशि देने का आश्वासन दिया था। पुलिस टीम दोनों आतंकियों को लेकर पंजाब में छापा मार कार्रवाई कर रही है। 
खुफिया एजेंसी और पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के बाद सोनीपत सीआईए-1 की टीम ने 19 फरवरी को खालिस्तान समर्थित चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान गांव जुआं के सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन और गांव राजपुर के सुरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई थी। इनके पास से एके-47, पांच विदेशी व एक देसी पिस्तौल मिली थी।
मामले में सागर व सुनील अभी भी पुलिस रिमांड पर हैं। आतंकी पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी लखवीर सिंह रोड़, कनाडा में बैठे हरदीप सिंह निज्जर और ऑस्ट्रेलिया में बैठे गुरजंट सिंह जंटा और अर्शदीप सिंह के संपर्क में आकर देश को अस्थिर करना चाहते थे।
उनके इशारे पर आरोपी पंजाब के मोरिंडा थाना क्षेत्र के ऊधमपुर कलां गांव निवासी पूर्व सरपंच अवतार सिंह की हत्या कर चुके हैं। इसके बदले में उन्हें अत्याधुनिक हथियार दिए गए थे। जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक है। 

यह हथियार हुए थे बरामद  

पिस्तौल बरेटा - यूएसए -मेड इन यूएसए। 

पिस्तौल जीलाक - मेड इन ऑस्ट्रेलिया 

पिस्तौल जीलाक स्टैंडर्ड - मेड इन ऑस्ट्रेलिया 

पिस्तौल जीलाक एमओएस - मेड इन यूएसए

पिस्तौल जीलाक कांपैक्ट - मेड इन ऑस्ट्रेलिया 

पिस्तौल आटोमेटिक 32 बोर - मेड इन इंडिया 

एक राइफल - एके- 47

एके-47 के 49 कारतू

 पिस्तौल की आठ मैगजीन