अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत, कई लापता

बह गए 40 टेंट, राहत को बचाव का कार्य जारी

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत, कई लापता

जम्मू कश्मीर। पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इसके अलावा मौके पर हजारों भक्त फंसे हुए हैं। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे मामले में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है। 


भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी के बीच अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई। तेज बहाव के साथ आया पानी लंगर और बड़े संख्या में टेंट बहा ले गया। प्राथमिक तौर पर 15 लोगों की मौत और चालीस के अधिक के लापता होने की सूचना है। घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ी तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि दस लोगों के शव बरामद किए गए हैं। कुछ लोगों को बचाया गया है। प्रशासन के अनुसार चालीस टेंट बहे हैं। इसी आधार पर लापता लोगों की संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है।