राजोरी में सांप्रदायिक तनाव के चलते धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज, दुकानें बंद

राजोरी में सांप्रदायिक तनाव के चलते धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज, दुकानें बंद

राजोरी। जम्मू संभाग के जिला राजोरी के नगर पालिका के क्षेत्राधिकार में सांप्रदायिक तनाव के चलते धारा 144 लागू की गई है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राजोरी विकास कुंडल ने इस धारा को लागू कर स्कूल, कॉलेज व दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही जगह-जगह पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके।

शुक्रवार सुबह सुरक्षाबल के जवान लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते नजर आए। चौक-चौराहों पर खड़े लोगों को घरों में जाने के लिए कहा गया।
जानकारी के अनुसार, राजोरी शहर के 36 गली यानि नाबन मोहल्ले स्थित जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो समुदाय में विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। इसे लेकर तनाव ना बने, इसके चलते तहसीलदार राजोरी ने गुरुवार को ही उस जमीन को कुड़क करके एसएचओ राजोरी के सुपुर्द कर दिया था।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान या उससे पहले कहीं अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है।