पाकिस्तानी तस्करों ने भारत के खेत में दबाई 12 करोड़ की हेरोइन

पाकिस्तानी तस्करों ने भारत के खेत में दबाई 12 करोड़ की हेरोइन

बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना इलाके से नारकोटिक्स कंट्राेल ब्यूरो की टीम ने 12 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन (Heroin) बरामद की है. बरामद की गई हेरोइन इलाके के फूलों का तला गांव के एक खेत में दबाई हुई थी. नारकोटिक्स ब्यूरो ने यह कार्रवाई स्पेशल ब्यूरो के इनपुट पर पुलिस और बीएसएफ की उपस्थिति में डॉग स्क्वायड के मदद से की. ब्यूरो ने यहां खेत में दबी 11 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसका बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन ड्रग्स तस्कर अभी एनसीबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के पकड़ में नहीं आ पाए हैं.