कानपुर हिंसा में नया खुलासा: बिल्डर वसी और मुख्तार बाबा ने की थी पूरी प्लानिंग
पेंचबाग में हुई थी सबसे पहले पत्थरबाजी
कानपुर। कानपुर हिंसा में नया खुलासा हुआ है। तीन जून को पेंचबाग से हिंसा शुरू हुई थी। इसके बाद नई सड़क हिंसा और फिर दादामियां चौराहे तक उपद्रव किया गया। बिल्डर हाजी मोहम्मद वसी और बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा ने इसकी इबारत लिखी थी। इन्हीं के इशारे पर हयात जफर और डीटू गैंग काम कर रहे थे। हिंसा के गवाह प्रभारी निरीक्षक चमनगंज जैनेंद्र सिंह तोमर के बयानों ने बड़ा खुलासा किया है।
केस डायरी और कोर्ट को भेज गए बयान में जैनेंद्र ने कहा कि पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया। प्लान के मुताबिक सबसे पहले पत्थरबाजी पेंचबाग से शुरू की गई। वसी व बाबा के इशारे पर पुलिस को झूठा आश्वासन देने के बाद हयात बंदी को सफल बनाने के लिए सभी लोगों के साथ सक्रिय हो गया था। उसके साथ मोहम्मद जावेद, मो. राहिल, मो. सुफियान, आकिब, इखलाक अहमद डेविड, निजाम कुरैशी भी रहे। तयशुदा कार्यक्रम के तहत पथराव व बवाल करके हिंसा फैलाई गई। मुख्तार बाबा और वसी पीछे से हर मूवमेंट पर नजर रखे रहे थे। सबकुछ तय करने के बाद दोनों गायब हो गए थे।
शत्रु संपत्ति, धार्मिक स्थल पर किया कब्जा
मुख्तार व वसी ने शत्रु व अन्य संपत्ति के साथ ही रामजानकी मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों पर कब्जा किया है। इन संपत्तियों पर अपार्टमेंट बनाकर मोटी रकम कमाई। किसी ने विरोध किया तो डीटू गैंग की मदद से डरा-धमकाकर किनारे कर दिया जाता था।
मुख्तार के बेटे ने बुलाए थे गुंडे
हिंसा भड़काने के लिए मुख्तार के बेटे उमर ने भाड़े के गुंडे बुलाए थे। इसमें अहम भूमिका अफजाल ने निभाई थी। उसकी मुख्तार से पुरानी दोस्ती थी। गुंडे हथियारों से लैस थे। उन्होंने पत्थर के साथ पेट्रोल बम और फायरिंग भी की थी। घटना को लीड डीटू गैंग के अफजाल, बशीर और बाबर कर रहे थे।