24 से अधिक एटीएम उखाड़ने वाले गैंग के सदस्य गिरफ्तार

24 से अधिक एटीएम उखाड़ने वाले गैंग के सदस्य गिरफ्तार

पानीपत. हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक व उनकी टीम ने एटीएम मशीन उखाड़ने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के चारो बदमाश पंजाब के पटियाला जिला के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बुधवार को सीआईए वन स्टाफ में प्रेसवार्ता कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में जिला पानीपत की 6 वारदातों समेत सोनीपत, करनाल कुरूक्षेत्र कैथल अंबाला व पंजाब की 24 वारदातों को खुलासा हुआ है.

आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक फॉर्च्यूनर, एक मारूति गाड़ी, एक गैस कटर, 2 देसी पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक डोगा गन व 71 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं. आरोपी पिछले 5 सालों से वारदातों का अंजाम देने में सक्रिय थे. पहली बार ये पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. एटीएम मशीन उखाड़कर आरोपी करोड़ों रूपए की चोरी कर चुके हैं. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि 26 मई की रात गोहाना रोड पर यश बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदाता को अंजाम दिया गया था.