ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 288 की मौत
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के छह से सात डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं। हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य चलाते हुए 300 यात्रियों को निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। ओडिशा के बालासोर रेल हादसे पर पीएम मोदी खुद नजर बनाए हुए हैं। वो आज ही बालासोर में हादसे वाली जगह पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे इस दौरान अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे।
हादसे के बाद कई परिवार बिखर गए। खून के सैलाब के बीच लोगों की चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी। चारों तरह खून से सने क्षत-विक्षत और अंगविहीन शव ही दिख रहे थे। कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर उत्तर में बालासोर जिले के बहानागा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे यह ट्रेन हादसा हुआ।
इस भयावह हादसे में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के तीन डब्बे भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पटरी से उतर गए। इसके अलावे कोरोमंडल एक्सप्रेस के 13 डिब्बे जिनमें सामान्य, स्लीपर, एसी 3 टियर और एसी 2 टीयर के डिब्बे शामिल थे पूरी तरह से डैमेज हो गए। दास ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी आंखों से यह भयावह मंजर देखा है जिसमें कम से कम 200 से 250 लोगों की मौत हुई होगी।