आतंकियों को पनाह देने पर संपत्ति कर ली जाएगी जब्त

 जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर दी जानकारी

आतंकियों को पनाह देने पर  संपत्ति  कर ली जाएगी जब्त

श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों को सिर छुपाने की जगह देने वालों के सिर से छत ही छीन ली जाएगी।  उन्हें बेघर कर दिया जाएगा।  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि जो लोग आतंकियों को पनाह देंगे उनका की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकियों को अपने घर में छुपाने वाले लोगों की संपत्ति UAPA कानून के तहत जब्त कर उन्हें बेघर कर दिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आंतकियों को पनाह देने वालों की प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई शुरू भी कर दी है।  UAPA एक्ट की धारा 2 (G) और ULP की धारा 25 के तहत उन घरों को जब्त करना शुरू कर दिया है, जिनका इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर ये जानकारी दी।  पुलिस ने कहा कि प्रॉपर्टी जब्त करने के अलावा उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी जो आतंकियों को अपने घर में छिपाएंगे।  पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आतंकियों और आंतक फैलाने की कोशिश में उनका साथ देने वाले लोगों को पनाह ना दें।  पुलिस ने कहा है कि अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आपकी प्रॉपर्टी तो जब्त होगी ही, आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी होगी। 

गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से घाटी में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है।  सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें विकास के रास्ते पर लाने की कोशिश कर रही है।  युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. महिलाओं को अलग-अलग कार्यक्रमों से जोड़कर उनकी आर्थिक सहायता दी जा रही है।  गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. यही वजह है कि कश्मीरी जो पहले आतंकियों के बहकावे में आ जाते थे और अपने ही लोगों के खिलाफ हथियार उठा लिया करते थे, वो अब हथियार छोड़ कलम उठा रहे हैं।