महापौर निर्मल कोसरे ने पेश किया 257 करोड़ का बजट

टैक्स नहीं पटाने वाले 173 कंपनियों को कुर्की की चेतावनी

महापौर निर्मल कोसरे ने पेश किया 257 करोड़ का बजट

भिलाई-3। वर्ष 2022-23 वित्तीय वर्ष में नगरीय निकाय चरोदा भिलाई-3 के नवगठित परिषद के महापौर निर्मल कोसरे ने प्रस्तावित बजट पेश किया। उक्त बजट में क्षेत्र के विकास के लिए कई लए प्रस्ताव रखे गए। भिलाई-3 चरोदा के अंतर्गत 173 कंपनियों द्वारा टैक्स  नहीं पटाया गया है। महापौर निर्मल कोसरे द्वारा बजट बैठक में ऐसी सभी  कंपनियों पर कुर्की की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। पूर्व वर्ष के आय 18679.44 में प्राप्त 5572.20 लाख को बढ़ाकर 24737.44 लाख आय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। लगातार विकास की बाट जोहते औद्योगिक क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी लेते हुए महापौर ने 909.74 लाख रुपए का विस्तृत राशि का समायोजन किया है। इसी प्रकार मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 1600.00 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है। चरोदा में स्टेडियम निर्माण के लिए 400.00 लाख रुपए भी बजट में शामिल  किया गया है। संक्षिप्त रूप से संपूर्ण बजट में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्यों के लिए सर्वाधिक राशि का समावेश किया गया है। भिलाई-3 चरोदा नगर निगम के प्रथम परिषद के बैठक में भारी गहमागहमी के बीच विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद सभापति कृष्णा चन्द्राकर शालीनता से परिषद का  संचालन करते रहे।