फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई के डायरेक्टर को सत्र  2021-22 बेस्ट नियोजक सम्मान

फायर सेफ्टी कॉलेज भिलाई की उपलब्धि

फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई के डायरेक्टर को सत्र  2021-22 बेस्ट नियोजक सम्मान

भिलाई। 8 अगस्त को रोजगार कार्यालय रोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला कांकेर  छत्तीसगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई के डायरेक्टर छत्तीसगढ़  रवि सोनी को  सत्र  2021-22 बेस्ट नियोजक के रूप में  सम्मानित किया गया। रोजगार मेले में आए छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार फायरमैन, सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर पद के लिए लगभग 136 युवाओं और युवतियों ने रोजगार मेले में आवेदन पत्र लिए गए। सभी बेरोजगार युवाओं का चयन होने के उपरांत योग्य आवेदकों को अशासकीय संस्थाओं में नियुक्ति करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में रोजगार कार्यालय के अधिकारीगण  गोपाल ठाकुर उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु सीधी भर्ती योग्यता 8 वीं, 12 वीं एवं स्नातक किसी भी संकाय आयु 18 से 45 वर्ष इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा कार्यरत कर्मचारी, पार्ट टाइम, फुल टाइम भी प्रशिक्षण कर सकते हैं।  प्रशिक्षण एवं रोजगार विकास के लिए भारत सरकार द्वारा पंजीकृत एफएसडीएमआई मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।  प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोजगार उपलब्धता है। फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग की नियुक्ति फायर स्ैशन, कारखानों, खदानों, माइनिंग, पावर प्लांट, कार्गो हब फैक्ट्री,  कारखानों, सरकारी एजेसिंया आदि में फायर अधिकारी ट्रेनर फायरमैन, सेफ्टी अनालिस्ट, सेफ्टी मैनेजर, फायर सुपरवाइजर, टीम लीडर जैसे अन्य पदों के लिए अवसर मिलते हैं। साथ ही भविष्य में पदोन्नति की भरपूर संभावनाएं होती है। फायर एंड सेफ्टी आॅफिसर स्वयं स्वरोजगार के लिए समथ्र होते है।