समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में घायल कबड्डी खिलाड़ी की मौत

समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में घायल कबड्डी खिलाड़ी की मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी स्पर्धा के दौरान घायल खिलाड़ी की मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि घायल खिलाड़ी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम  रायगढ़ जिले के भालूमार में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी खेल के दौरान 35 वर्षीय ठंडाराम मालाकार घायल हो गया था। युवक को घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया गया।  रायगढ़ रेफर के दौरान रास्ते में ही खिलाड़ी ने दम  तोड़ दिया। अभी घायल ठंडाराम को रायगढ़ जे जाया जा रहा था इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान पटखनी के दौरान ठंडाराम सिर के बल गिरा था जिससे कारण उसे गंभीर चोट आई थी। जानकारी के अनुसार सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।