दो आरोपियों से चोरी का मोबाइल जब्त

एसीसीयू एवं पुरानी भिलाई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

दो आरोपियों से चोरी का मोबाइल जब्त

भिलाईतीन। प्रार्थी रमेश कुमार छतिजा पिता सुगनाम छतिजा उम्र 62 साल निवासी उत्तर वसुंधरा नगर भिलाई 03 ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि विगत 21 मई को रात्रि में 10 बजे दुकान बंद कर ताला लगाकर अपने घर चला गया था। 22 मई को सूबह 9 बजे दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखे विभन्न कंपनियों का मोबाइल जिसमें ओप्पो कंपनी का 07 नग, वीवो कंपनी का 10 नग, आईटेल कंपनी का 10 नग, किप्पैड नोकिया 01 नग, किपैड डीजो 01 नग, रियलमी 11 नग, रेडमी 07 नग, सैमसंग 08 नग एवं अन्य ब्लुटूथ, ईयरफोन, सिस्का ट्यूमर तथा नगदी रकम 2000 रुपए को किसी अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। 
मामले में पुलिस अपराध दर्ज जांच में जुई गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा, प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में व थाना भिलाई 03 संयुक्त टीम बनाकर चोरों के पतासाजी में लगाया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि जीतू उर्फ जितेन्द्र बया द्वारा विभिन्न कंपनियों का मोबाईल अपने पास रखा है और मोबाईल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है। संदेह के आधार पर जीतू उर्फ जितेन्द्रे की पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी के दुकान का ताला तोड़कर विभिन्न कंपनियों के मोबाईल एवं अन्य सामान तथा नगदी रकम 2000रू. को चोरी करना स्वीकार किया। 24 मई को गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी के कब्जे से विभन्न कंपनियों का मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी जीतु द्वारा कुछ महंगे मोबाईल अन्य लोगों को बिक्री कर देना बताया गया था। उन मोबाइल को तकनिकी मदद से तलाश की जा रही थी। दो आरोपियों टिकेश्वर देवांगन पिता अशोक देवांगन उम्र 25 वर्ष निवासी आमाकुआं चौक पुरानी भिलाई तथा हर्ष कुमार पिता स्व. सूर्यकांत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी आमाकुआं चौक पुरानी भिलाई के कब्जे से 02 नग महंगे मोबाईल जप्त कर धारा 411 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। 
इस कार्रवाई में सउनि समीत मिश्रा, आरक्षक अरविंद मिश्रा, एवन बंछोर, सत्येन्द्र मढ़रिया, विजय शुक्ला, डी. प्रकाश, अनील सिंह, रिंकू सोनी, राकेश अन्ना, रमेश पाण्डेय, एवं थाना पुरानी भिलाई से सउनि गोरखनाथ चौधरी, प्र.आर. राकेश सिंह, आरक्षक संदीप सिंह, कृष्णा सिंह, विजय सिंह एवं राजेश चन्द्रौल की उल्लेखनीय भूमिका रही है। 
000