नंदनी रोड से शराब दुकान हटाने आंदोलन की राह पर व्यापारी व नागरिक
भिलाई । नंदिनी रोड स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए स्थानीय व्यापारियों एवं रहवासियों की बैठक हुई। जिसमें वार्ड पार्षद पीयूष मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हुए और इस विषय पर अपनी बात रखी। इस दौरान पार्षद श्री मिश्रा ने बताया कि शराब दुकान को नंदिनी रोड से हटाने के लिए एक सप्ताह पूर्व जिलाधीश को ज्ञापन पत्र सौंपा गया था लेकिन अब तक इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अब वार्डवासियों के साथ मिलकर दुकान को हटाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में वार्ड क्रमांक 38 और 39 की महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से हमारे यहां इस शराब दुकान के कारण जो वातावरण दूषित हुआ है उसके कारण हमारा सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन पूरी तरह से खत्म हो गया है। महिलाओं ने पार्षद श्री मिश्रा को बताया कि शराब दुकान में रोजाना बड़ी संख्या में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है और यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं श्रमिक मोहल्लों में घर में इस शराब की वजह से होने वाली घरेलू परेशानी से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। यहां पर अपराधी किस्म के लोगों का जमावड़ा रहने से लूटपाट, मारपीट जैसी घटनाओं का डर हमेशा ही बना रहता है। वहीं पूर्व में इस शराब दुकान की वजह से यहां पर एक जान भी जा चुकी है। आसपास के रहवासियों ने बैठक में बताया कि हम महिलाओं को अंदर से ताला लगाकर घर में रहना पड़ता है हमारे बच्चे बाहर निकलने से डरते हैं। लोग हमारे घरों के सामने बैठकर शराब पीते हैं। बैठक में सभी ने एक स्वर में इस आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए इसके विरोध में एकजुट होने का प्रण लिया।