मां का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे युवक ने कर दी डॉक्टर की पिटाई, अपराध दर्ज
अहिवारा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा के मेडिकल आफिसर से एक युवक ने मारपीट कर दी। युवक अपनी मां का इलाज करवाने के लिए अस्पताल पहुंचा हुआ था। इसी दौरान अस्पताल की सफाई चल रही थी। तो डाक्टर ने उसे थोड़े देर के लिए बाहर निकलने के लिए बोला। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया और आरोपित ने डाक्टर की पिटाई कर दी। घटना की शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली गलौज, शासकीय सेवक से मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है। पुलिस ने बताया कि अहिवारा निवासी आरोपित नितिन शर्मा मंगलवार को दोपहर में अपनी मां को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा पहुंचा हुआ था। उसी समय अस्पताल में झाड़ू पोंछा लगाया जा रहा था तो वहां के मेडिकल आफिसर डा. महेंद्र बरेठ ने उसे थोड़े देर के लिए बाहर जाने के लिए बोला। इस पर आरोपित ने अपनी मां की तबीयत का हवाला देते हुए बाहर जाने से इन्कार कर दिया और अपनी मां का इलाज करने के लिए डाक्टर से बहस करने लगा। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया और आरोपित नितिन शर्मा ने डा. महेंद्र बरेठ की पिटाई कर दी।