टाउनशिप के ब्यापारियों ने दी चेतावनी ,सेल चेयरमैन व इस्पात मंत्री के आगमन पर सौप देंगे दुकानों की चाबी
भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के मध्य झूल रहे भिलाई टाउनशिप के दुकानदारों की विगत 12 वर्षों से जकड़ी हुई समस्या लीज नवीनीकरण प्रक्रिया के निराकरण नहीं होने के कारण आक्रोशित व्यापारियों ने आज इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 में कोर कमेटी की बैठक करके निर्णय लिया है की जब कभी भी इस्पात प्राधिकरण की अध्यक्षा अथवा कोई भी केंद्रीय मंत्री भिलाई प्रवास पर आएगा उस दिन भिलाई टाउनशिप को बंद करके शहर के दुकानदार अपनी दुकानों की चाबी भिलाई आने पर इस्पात प्राधिकरण के अध्यक्षा अथवा केन्द्रीय मंत्री को सौंप दी जाएगी दुकानदारों ने सर्वसम्मति प्रस्ताव पास करके चेंबर पदाधिकारियों ने कहा है कि लीज अनुबंध की धाराओं के तहत लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी करने का पुनः आग्रह बीएसपी प्रबंधन से किया है । स्टील सिटी चेंबर के प्रतिनिधियों ने आज सेक्टर 10 काफी हाउस में 2 घंटे की लंबी मंत्रणा के बाद यही निष्कर्ष किया है कि जब तक आक्रोशित व्यापारियों के समस्याओं का हल नहीं हो जाता शहर के व्यापारी शांत नहीं बैठेंगे । चेंबर के सलाहकार सदस्य राम कुमार गुप्ता श्री राम किशन मूंदड़ा ,ज्ञानचंद बाकलीवाल,श्रीनिवास खेडिया चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन महासचिव दिनेश सिंघल वरिष्ठ पदाधिकारी गण श्री सुरेश रतनानी ,राधेगोविंद बाजपेई ,गुरनाम सिंह श्रीनिवास खेड़िया, विनय सक्सेरिया, सत्येंद्र गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, विजयभिते, पीएल पाठे, शेखर संगेवार, गणेश ताम्रकार, श्रीकांत उपाध्याय, सुमित जायसवाल, दिलीप दोलाई सहित अनेक व्यापारियों ने आज के बैठक में अपनी उपस्थिति देते हुए स्टील सिटी चेम्बर द्वारा उठाए गए हर कदम में साथ देने का वादा किया है ।