युवा शक्ति संगठन 23 अगस्त सुपेला शराब दुकान हटाने निकालेगा पदयात्रा

युवा शक्ति संगठन 23 अगस्त सुपेला शराब दुकान हटाने निकालेगा पदयात्रा

भिलाई। युवा शक्ति संगठन कल 23 अगस्त सुपेला शराब दुकान हटाने निकालेगा पदयात्रा* युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन एवं संरक्षक पारस जघेंल व शारदा गुप्ता के नेतृत्व में सुपेला गदा चौक से लेकर मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 तक सुपेला स्थित अंग्रेजी देसी शराब दुकान हटाने पदयात्रा निकाली जाएगी विदित हो कि गदा चौक सुपेला मुख्य मार्ग में देशी व अंग्रेजी शराब दुकान संचालित हो रही है जिसके कारण मुख्य मार्ग में हमेशा यातायात बाधित रहता है इस परेशानी से ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चों को शराब के नशे में शराबी लोगों द्वारा आपत्तिजनक शब्दों और उनकी आक्रोश का शिकार होना पड़ता है कई बार शराबी आपस में ही लड़ते झगड़ते रहते हैं वर्तमान में 1माह के अंदर बलवा जैसे कई घटनाएं हो चुकी सुपेला गदा चौक स्थित दोनों शराब भट्टी को हटाने को लेकर जिला प्रशासन नगर प्रशासन आबकारी विभाग में माननीय प्रदेश के मुखिया को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया युवा शक्ति संगठन स्थानीय निवासी व्यापारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान मशाल रैली एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को इस संदर्भ में अवगत कराया गया है इसके उपरांत भीआज तक जन समस्या निवारण नहीं किया गया पुलिस प्रशासन खुद सुरक्षित नहीं है कल की घटना में पुलिस के सिपाही पर शराब के नशे में असामाजिक तत्वों ने मारपीट की एवं वर्दी उतारने की धमकी दी इस हेतु छत्तीसगढ़ के मुखिया को युवा शक्ति संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपने हेतु 23 अगस्त मंगलवार को सुपेला गदा चौक से भिलाई-3 मुख्यमंत्री निवास तक सुबह 9:00 बजे पदयात्रा शांतिपूर्ण ढंग से की जाएगी अतः सभी आम जनता एवं सामाजिक संगठन से इस जनहित मुद्दे में अपना सहयोग अवश्य देने की अपील की गई है।