दुर्ग बायपास रोड तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को मारी ठोकर, दो कॉलेज छात्र की मौके पर मौत एक गंभीर
भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह 5:45 बजे तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर पाकर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को ठोकर मारी इस दुर्घटना में दो कालेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। भिलाई एवं दुर्ग के कॉलेज के तीन छात्र इस कार में सवार थे। घटना की जानकारी लगने पर स्मृति नगर पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि आज सुबह करीब 5:45 बजे भिलाई एवं दुर्ग के दो कॉलेज के तीन छात्र महिंद्रा मराजो वाहन क्रमांक सीजी 25 एच 9902 में सवार होकर चाय नाश्ता के लिए राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे बायपास रोड पर मारुति शोरूम के पास तेज रफ्तार मरा बने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही ट्रक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मराजो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मौका स्थल पर ही 2 छात्रों की मौत हो गई घटना की सूचना के बाद स्मृति नगर पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर कार में फंसे 2 छात्रों के शवों को बमुश्किल से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जबकि गंभीर रूप से घायल एक छात्र एस कामेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मौका स्थल पर ही सौरभ यादव एवं समीर कुजूर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एस. कामेश पिता शिव लाल कामेश उम्र 20 वर्ष पता कोरबा, निहारिका आर. पी नगर थाना रामपुर जिला कोरबा का रहने वाला है। सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा मे B.com की पढाई करता है। मृतक छात्र में सौरभ यादव पिता सुरेन्द्र यादव कैलाश नगर दुर्ग, सुराना कॉलेज में पढ़ाई करता था। यह गाडी चला रहा था। मृतक समीर कुजुर रांची से पढाई करने सेंट थामस कॉलेज भिलाई आया हुआ था तथा वह में BCA का स्टूडेंट था। प्रगती नगर पढ़ाई, रिसाली में किराए में रहता था।