मदीना में बड़ा हादसा: तेल टैंकर से बस टकराई, 42 भारतीय उमरा जायरीन की मौत; एक ही परिवार के 9 बच्चे समेत 18 सदस्य भी नहीं बचे

मदीना में बड़ा हादसा: तेल टैंकर से बस टकराई, 42 भारतीय उमरा जायरीन की मौत; एक ही परिवार के 9 बच्चे समेत 18 सदस्य भी नहीं बचे

हैदराबाद । सऊदी अरब के मदीना में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। उमरा से लौट रही बस तेल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार 42 भारतीय जायरीन की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में बड़ी संख्या तेलंगाना के हैदराबाद के लोग थे।

सबसे ज्यादा दर्द उस परिवार की कहानी सुनकर होता है जिसकी तीन पीढ़ियां इस हादसे में खत्म हो गईं। एक ही घर के 18 सदस्य लौटकर नहीं आए। इनमें नौ बड़े और नौ बच्चे थे। परिवार के मोहम्मद असलम ने बताया कि उनके चाचा शेख नसीरुद्दीन, उनकी पत्नी अख्तर बेगम, बेटा सलाउद्दीन, बेटियां अमीना, रिजवाना, शबाना और उनके बच्चे सब इस दुर्घटना में चले गए।

नौ नवंबर को हैदराबाद से 54 लोग उमरा के लिए जेद्दा गए थे। योजना के मुताबिक सभी को 23 नवंबर को लौटना था। इनमें से चार लोग रविवार को अलग कार से मदीना गए, जबकि चार अन्य मक्का में रुक गए। हादसे के समय बस में 46 लोग सवार थे। मदीना से करीब 25 किलोमीटर पहले बस तेल टैंकर से टकरा गई। टक्कर रात करीब डेढ़ बजे हुई।

इस भीषण दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री जिंदा बच पाया है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बाकी सभी यात्रियों की मौत की पुष्टि अधिकारियों ने कर दी है।