पैथोलोजिस्ट के घर पहुंचा संदिग्ध गिरोह, खुद को आयकर अधिकारी बताकर जेवर और नकदी निकलवाए

धमतरी. शहर के एक मशहूर पैथोलोजिस्ट के घर रविवार की दोपहर एक अजीब घटना हुई. दिलीप राठौर के घर दो गाड़ियों में सवार कुछ लोग पहुंचे. उन्होंने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया और घर में रखे जेवर और नकदी निकलवाए. शुरू में सबकुछ सामान्य लगा, लेकिन बातचीत के दौरान डॉक्टर को शक हुआ.

यहां से कहानी बदल गई. डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को फोन किया. कॉल की भनक लगते ही संदिग्ध लोग घर से निकलकर वापस लौट गए. घटना की जानकारी मिलते ही धमतरी एएसपी और सीएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने पूरे घर का मुआयना किया और अब मामले की जांच चल रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि आने वाले लोग वाकई अधिकारी थे या फर्जी गिरोह.

उधर, इसी बीच गरियाबंद से भी एक दिलचस्प मामला सामने आया. यहां देवभोग इलाके में पुलिस ने 22 नग हीरा जैसे चमकीले पत्थरों के साथ दो तस्करों को पकड़ा. सूचना मिली थी कि आईटीआई कॉलेज के सामने दो लोग संदिग्ध हालत में खनिज पदार्थ बेचने ग्राहक खोज रहे थे. थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. धमतरी और गरियाबंद की ये दो घटनाएं दिखाती हैं कि जिले में संदिग्ध गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश में लगी है.
