दो लोक सेवा केन्द्र को तहसीलदार ने किया सील, निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली पर कार्यवाही

दो लोक सेवा केन्द्र को तहसीलदार ने किया सील, निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली पर कार्यवाही

मनेन्द्रगढ़। निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल किए जाने की शिकायत सही पाए जाने पर जनकपुर के 2 लोक सेवा केंद्र संचालक के दुकानों को तहसीलदार भरतपुर द्वारा सील कर दिया गया है। जनकपुर लोक सेवा केंद्र संचालक अश्विनी शुक्ला व विपिन सिंह द्वारा शासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट से 10 से 15 गुना ज्यादा पैसा लिया जा रहा था। वहीं एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षरयुक्त मतदाता परिचय पत्र जारी कर 15-15 सौ रूपए की वसूली की जा रही थी, जबकि शासन द्वारा नि:शुल्क वोटर आईडी वितरण किया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी। शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया और सीलिंग की कारर्वाई की गई। दुकान सील करने की कार्रवाई के दौरान जनकपुर तहसीलदार मनहरण राठिया, कोटाडोल तहसीलदार यादवेंद्र कैवत्र्य, हलका पटवारी जनकपुर सत्येंद्र वर्मा एवं आशीष मिंज मौके पर उपस्थित रहे। तहसीलदार ने कहा कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध जनकपुर थाने में एफआईआर दर्ज करने की भी कारर्वाई की जाएगी।