20 लाख पांच हजार 660 नकली नोट बरामद
नकली नोटों से ट्रैक्टर-कार खरीदने वाली गैंग का भंडाफोड़
राजस्थान।भरतपुर की थाना कामां पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर 'मनोरंजन बैंक' के 20 लाख पांच हजार 660 नकली नोट बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की एक गैंग है जो भोले-भाले लोगों के साथ किसी वस्तु का सौदा कर उनको नकली नोट देकर वस्तु को लेकर भाग जाते हैं।
पुलिस ने बताया कि ठगों की गैंग नकली रुपये लेकर कामा थाना इलाके से गांव बिलोन्द और विरार के बीच रास्ते में बैठे हुए थे। जिनके पास बच्चों के खेलने के काम आने वाले 20 लाख से ज्यादा के के नोट थे। ये लोग एक शख्स को झांसे में लेकर नकली नोटों के जरिए ट्रैक्टर खरीदने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एक आरोपी को पुलिस ने धर लिया।गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह गैंग काफी समय से इन नकली नोटों के आधार पर हर तरह का सामान खरीदते थे। ये ठग कार और जीप जैसी गाड़ियां भी नकली नोटों का इस्तेमाल करके खरीद चुके थे। ठगों की यह गैंग नकली नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगा देती थी फिर सामान लेकर फरार हो जाती थी। थानाधिकारी दौलत राम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक हरिओम द्वारा की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी का नाम आलम मेव है। आलम थाना गोपालगढ़ के हुसेका का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान उसके दो साथी बाइक पर फरार हो गए।