केंद्रीय मंत्री को सेक्सटॉर्शन कॉल के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली(एजेंसी)। केंद्रीय जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को कथित तौर पर “सेक्सटॉर्शन कॉल” करने वाले मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने इस माह की शुरुआत में राजस्थान के भरतपुर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया था.
केंद्रीय राज्यमंत्री पटेल को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप वीडियो कॉल (Whatsapp Video Call) आई थी, जिसमें कॉल करने वाले ने एक अश्लील क्लिप चला दी थी. बाद में इसकी रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी. इस बाबत शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना प्रह्लाद सिंह पटेल के निजी सचिव आलोक मोहन की ओर से जून माह के आखिरी सप्ताह में दी गई थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 419 (प्रतिरूपण) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की. इस जांच में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और जुलाई के पहले सप्ताह में दो गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने दो लोगों मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को गिरफ्तार किया. अधिकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड मोहम्मद साबिर अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी एक संगठित “सेक्सटॉर्शन” रैकेट का हिस्सा पाए गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि “सेक्सटॉर्शन” कॉल में आमतौर पर यौन प्रकृति के फोन/वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने की धमकी के साथ ब्लैकमेल करना शामिल होता है.