भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद मंत्री वी सेंथिल बालाजी को राज्यपाल ने किया बर्खास्त
नई दिल्ली। तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार में मंत्री वी सेंथिल बालाजी को राज्यपाल आरएन रवि ने बर्खास्त कर दिया है. वी सेंथिल पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी दिलाने के बदले पैसे लिए. मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में भी उनपर जांच चल रही है. यही वजह है कि राज्यपाल ने उन्हें तमिलनाडु सरकार के मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने का निर्णय लिया. राजभवन की तरफ से बयान में बताया गया कि मंत्री वी. सेंथिल बालाजी एक मंत्री के रूप में अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे थे. वो उनके खिलाफ चल रही जांच को प्रभावित कर रहे थे और कानून और न्याय की प्रक्रिया में बाधा पहुंचा रहे थे।
तमिलनाडु में इस वक्त डीएमके की सरकार है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वी सेंथिल बालाजी को कई अहम विभागों की जिम्मेदारी दी हुई थी. उनके पास बिजली और एक्साइज मंत्रालय था. 14 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें जॉब के बदले कैश लेने के मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल इस मामले में वो न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट और भारतीय दंडसंहिता के तहत कुछ अन्य आपराधिक मामलों की जांच राज्य पुलिस की ओर से की जा रही है।