गजवा-ए-हिंद' के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई

गुजरात-महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 7 ठिकानों पर छापेमारी

गजवा-ए-हिंद' के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। 'गजवा-ए-हिंद' मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (ठकअ) ने गुरुवार को यानी आज महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में सात जगहों पर छापेमारी की। आपको बता दें कि 'गजवा-ए-हिंद' के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर लाने के लिए उकसाया जाता है। बाद में उनसे आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े काम करवाए जाते हैं। 
एनआईए ने आज महाराष्ट्र के नागपुर और गुजरात में तीन-तीन और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक स्थान पर छापेमारी की है। एनआईए की छापेमारी के दौरान देश विरोधी गतिविधियों में शामिल संदिग्धों के आवासीय परिसर और दूसरे ठिकानों को खंगाला गया। एनआईए ने बिहार के फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में पिछले साल 22 जुलाई को गजवा-ए-हिंद का मामला दर्ज किया था। फुलवारीशरीफ केस की जांच के दौरान एनआईए ने कहा था, ''पता चला है कि आरोपी मरगुब अहमद दानिश एक खट्टरपंथी व्यक्ति है। वह अपने व्हाट्सएप ग्रुप गजवा-ए-हिंद के जरिए कई विदेशी संस्थाओं के संपर्क में था। एनआईए ने कहा था, इस ग्रुप में कश्मीर में हो रहे आतंकवादी घटनाओं को युवाओं के बीच महिमामंडित किया जा रहा था। एक अन्य ग्रुप में हिंसा के जरिए भारत पर विजय पाने का प्रचार कर रहा था।