अभिनेता रविंद्र महाजनी की मौत, फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को किया कॉल

मराठी फिल्म इंडस्ट्री के विनोद खन्ना

अभिनेता रविंद्र महाजनी की मौत, फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को किया कॉल

बॉलीवुड एक्टर रविंद्र महाजनी  ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 77 साल की उम्र में रविंद्र महाजनी ने अपनी आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे में वो एक किराए के फ्लैट में रहते थे और वहीं उनकी मौत हुई है। रविंद्र महाजनी की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस जांच में जुटी है। रविंद्र, पुणे के अंबी गांव में एक किराए के फ्लैट में रहते थे। ऐसे में बीती शाम जब उनके फ्लैट से काफी बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर आई। जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और फ्लैट में रविंद्र का शव मिला। रिपोर्ट् के मुताबिक रविंद्र की मौत 2-3दिन पहले हुई है। रविंद्र की मौत कैसे हुई, इसकी जांच जारी है। 

बात रविंद्र महाजनी के करियर की करें तो उन्होंने अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म सात हिन्दुस्तानी में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया था। हिंदी से ज्यादा वो मराठी फिल्मों में एक्टिव रहे और आराम हरामा आहे, दुनिया कारि सलाम, हल्दी कुंकु, मुंबई चा फौजदार, ज़ूंज, कलात नकलत जैसी फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीता। रविंद्र की फिल्म ‘लक्ष्मी ची पावले’, सुपरहिट साबित हुई थी, उन्हें मराठी फिल्म इंडस्ट्री का विनोद खन्ना भी कहा जाता था।