दुर्ग रेंज में रेलवे सुरक्षा पर IG श्री गर्ग ने ली संयुक्त बैठक, मानव तस्करी और ड्रग तस्करी रोकथाम पर विशेष फोकस

दुर्ग। रेलवे सुरक्षा को लेकर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एक अहम संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने की। इसमें GRP, RPF और जिला पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मकसद रेलवे स्टेशनों और परिसर की सुरक्षा मजबूत करना, अपराध नियंत्रण को तेज करना और नई चुनौतियों से निपटने के लिए साझा योजना तैयार करना रहा।

आईजी गर्ग ने कहा कि रेलवे स्टेशन की सुरक्षा सीधे यात्री विश्वास से जुड़ी है। इसलिए GRP, RPF और जिला पुलिस का तालमेल जरूरी है। उन्होंने स्टेशनों और पार्किंग क्षेत्रों में सशक्त ऐप से वाहन जांच को अनिवार्य करने, त्रिनयन ऐप के उपयोग को बढ़ाने और साइबर प्रहरी के जरिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।

मानव तस्करी और मादक पदार्थ तस्करी को गंभीर चुनौती बताते हुए उन्होंने सभी एजेंसियों को संयुक्त कार्रवाई, निगरानी और नियमित चेकिंग की स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि अपराधी अक्सर रेलवे मार्ग से फरार होते हैं, इसलिए ट्रैक आधारित मॉनिटरिंग और त्वरित प्रतिक्रिया पर खास ध्यान दिया जाएगा।

निर्णय लिया गया कि RPF और GRP टिकट काउंटरों, प्लेटफार्मों और स्टेशनों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए संयुक्त चेकिंग करेंगी। इसके साथ ही पुलिस और BDS टीम मिलकर मॉक ड्रिल करेंगी। साइबर अपराधों से बचाव के लिए समय–समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। नशे के आदी व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पुनर्वास केंद्र भेजने पर भी सहमति बनी।

बैठक में एएसपी दुर्ग अभिषेक झा, एएसपी बालोद मोनिका ठाकुर, डीएसपी शिल्पा साहू, डीएसपी GRP एस.एन. अख्तर, RPF दुर्ग प्रभारी संजीव कुमार सिन्हा, RPF भिलाई-3 प्रभारी मनीष कुमार, जीआरपी चौकी दुर्ग प्रभारी राजेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।