कार की कांच तोड़कर कपड़ा चोरी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

कार की कांच तोड़कर कपड़ा चोरी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

भिलाई। थाना भट्टी पुलिस ने वैन में अंदर रखे कपडे को कॉच का ग्लास तोड़कर जींस पैंट एवं शर्ट, टी-शर्ट चोरी करने वाले आरोपी दीपक जगत पिता साधु जगत उम्र 19 वर्ष पता सड़क नंबर 30-31, सेक्टर 04 भिलाई सहित 3 नाबालिग को पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23/11/2022 को प्रार्थी भुवन वैष्णव पिता स्व. बलराम वैष्णव उम्र 45 वर्ष पता क्वाटर नंबर 20एफ, सड़क 06, सेक्टर 04 भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह बोरिया गेट मार्केट में दुकान लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है। दिनांक 16/11/2022 को बोरिया मार्केट में दुकान लगाकर मार्केट बंद होन पर दोपहर करीबन 2 बजे कपड़े का पूरा सामान अपनी वाहन वैन में रखकर घर के आँगन में खड़ी किया था। दिनांक 17/11/2022 को सुबह करीबन 5 बजे अपने मूल निवास बेलटुकरी, संबलपुर जिला बेमेतरा अपनी माँ के तबीयत खराब होन से गया था। दिनांक 23/11/2022 को वापस भिलाई आकर देखा तो उसके बैन के ड्रायवर साईड के पीछे का स्लाइड दरवाजे की काँच टूटी हुई थी और वैन में रखे नये कपड़े करीबन 10नग जींस पैंट, 50 नग शर्ट, 20 नग टीशर्ट, 20 उलन टी-शर्ट किमती लगभग 55000 रूपये का नहीं था, जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अपराथ क्रमांक 154/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आज दिनांक 24/11/2022 को मुखीबर सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लड़के सेक्टर 04 मार्केट के आसपास चोरी के कपड़ो को बेचने की फिराक में घूम रहे है, कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के सेक्टर 04 मार्केट पास रवाना होकर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को कपड़ो सहित पकड़ा गया। जिन्हें हिरासत में लेकर थाना आये, जिनका नाम पता पूछने पर दीपक जगत पिता साधु जगत उम्र 19 वर्ष पता सड़क नंबर 30-31 के बीच में झोपड़ी, सेक्टर 04 भिलाई तथा 03 अन्य विधि विरुद्ध संघर्षरत अपचारी बालक होना बतायें। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 19/11/2022 को क्वाटर नंबर 20एफ, सड़क 06, सेक्टर 04 के पास खड़े बैन के कॉच को तोड़कर अंदर रखे जींस पैंट, टी-शर्ट, शर्ट, उलन टी-शर्ट, को दीपक जगत के द्वारा अपने 03 अन्य विधि विरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालकों के साथ मिलकर चोरी करना बतायें। अपचारी बालको व व्यस्क आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध कर आरोपी दीपक जगत के पेश करने पर प्रकरण में चोरी गयी संपत्ती को मुताबिक जप्ती पत्रक गवाहो के समक्ष जप्त कर व्यस्क आरोपी दीपक जगत एवं 3 विधि विरुद्ध संघर्षरत अपचारी बालकों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, सउनि प्रवीण सिंह, आरक्षक साफिक खान, राजेन्द्र बंसोड़, तारकेश्वर साहू, कौशल सिन्हा की उल्लेखनीय भूमिका रही।