प्रदेश बंद का हिन्दू संगठनों को मिला भरपूर समर्थन

विहिप बजरंग दल ने कराया दुर्ग भिलाई बंद

प्रदेश बंद का हिन्दू संगठनों को मिला भरपूर समर्थन


भिलाई। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में शनिवार को विभिन्न हिन्दू संगठनों सहित भाजपा द्वारा बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद का सभी ने समर्थन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद रखे। भिलाई सहित जामुल, कुम्हारी, चरोदा, नंदिनी अहिवारा, उतई, नेवई में बंद पूरी तरह सफल रहा। 


भिलाई में भी प्रदेश बंद का समर्थन आम लोगों ने किया। शहर में संचालित स्कूलों को छोड़ बाकी सभी प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद रही। दूध और दवा दुकानों को बंद से छूट दी गई थी। आज के बंद को सफल बनाने शनिवार को विभिन्न संगठनों द्वारा शहर में रैली निकालते हुए आम जनों से समर्थन मांगी गई थी। भाजयुमो, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा शहर में रैली निकालते हुए बंद सफल बनाने की अपील की गई थी। इस बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन मिला। बंद के दौरान किसी तरह से हालात न बिगड़े इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर थी। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा अधिकारिायों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। दुर्ग, भिलाई, कुम्हारी, चरोदा, भिलाई-3, जामुल, अहिवारा, नंदिनी में स्थित सभी मुख्य व छोटे बाजारों के प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद रहा जिसके कारण सन्नाटा पसरा रहा। हिन्दू संगठन भी शहर में रैली निकालकर खुले प्रतिष्ठानों को बंद कराते नजर आए। 
कुम्हारी नगर के लोगों ने भी अपना योगदान दिया। नगर के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहे कुम्हारी के व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखा और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता कन्हैया लाल जी  के परिवार के साथ हैं यह संदेश आज इस कुम्हारी बंद के रूप में दिया गया। इस हत्याकांड के दोषियों  को फांसी की सजा और उनके साथ सहयोगियों को ढूंढ कर तथा उनके साथ सहानुभूति रखने वाले सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिंदू समाज द्वारा उदयपुर में हुई स्व. कन्हैयालाल जी की नृशंस हत्या और कट्टरपंथी आतंकवाद के विरोध में 2 जुलाई संपूर्ण छत्तीसगढ़ बंद की योजना के तहत संपूर्ण भिलाई बंद कराया गया। व्यापारी संघ के समर्थन एवं धार्मिक संगठनों द्वारा निवेदन के बाद अधिकांश दुकानें स्वत: ही बंद थी, कुछ दुकानें खुली थी जिसे विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंद कराया। 1 दिन पूर्व ही पूरी रूपरेखा बना ली गई थी जिसकी वजह से बंद सफल हुआ।


 विहिप बजरंग दल से विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता एवं सर्व हिंदू समाज सुबह 8 बजे भिलाई सुपेला घड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर में एकत्र होकर वाहन रैली के माध्यम से आकाशगंगा मार्केट, सुपेला सन्डे मार्केट, रामनगर, पावर हाउस मार्केट, श्री राम मार्केट, पावर हाउस नंदनी लाइन, वैशाली नगर, गदा चौक होते हुए लगभग संपूर्ण भिलाई बंद कराया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कई अलग-अलग टुकड़ी में बटकर अपने बंद के कार्य को संभाला। सभी स्थानों पर पुलिस बल पहले से तैनात थी। इस दौरान विहिप बजरंग दल से विभाग संयोजक रवि निगम, ज्योति शर्मा, कमल साव, अनिल बेहरा,ऋतिक सोनी, उत्तम सिंह, सूरज चौहान, अमर, शेखर, गुरुदेव, राजा सिंह, मुरली,अजय सेन, हरिओम चौहान,अतिश गौर, दीपक कुलकर्णी, सूरज, सुनील, लक्की, विशाल, अजय चौरसिया,  डोमन साहू इत्यादि सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।